आज दिनाँक 29/09/22 को "हिंदी विकास संस्थान दिल्ली"के तत्वावधान "दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर" में "हिंदी ओलमियार्ड" परीक्षा का आयोजन करवाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार- प्रसार तथा विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि एवं हिंदी भाषा के महत्व को समझाना औऱ उनके हिंदी भाषा के ज्ञान का मूल्यांकन करना था । इस परीक्षा में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ - चढ़ के प्रतिभाग लिया।