दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में हुआ वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।
दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में हुआ कहानी कथन प्रतियोगिता के अंतिम चरण का समापन
आज दिनाँक 17/12/2022 को "दिल्ली पब्लिक स्कूल" 'रुद्रपुर' में 'हिंदी विभाग' द्वारा हिंदी कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
कहानी जीवन के यथार्थ और आदर्श का प्रतिबिंब होती है । कहानी कथन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति कौशल और कल्पना शक्ति का विकास करना है । इस प्रतियोगिता में कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । जिनमें अंतिम चरण में पहुँचे विद्यार्थियों ने दिए गए कहानी के विभिन्न रूपों की झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ,डारेक्टर तथा सभी शिक्षकगणों ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।
विद्यालय के प्रबंध महोदय सुरजीत सिंह जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने आशीर्वचन से विद्यार्थियों को समय का महत्व बताया और कहानियों से मिलने वाली शिक्षा पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।